हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारी की मौत का मामला गरमाया, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम - करनाल में रोडवेज का विरोध

रोडवेज चालक जगबीर की मौत का मामला गरमा (roadways driver death case) रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने धरने दिये और चक्का जाम किया . (Roadways chakka jam in haryana)

Roadways chakka jam in haryana
जगबीर की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम

By

Published : Sep 8, 2022, 2:05 PM IST

करनालः कंंडली के पास कुचले कर मारे गये रोडवेज के चालक की मौत के विरोध में हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम (Roadways chakka jam in haryana) है. प्रदेश के सभी जिलों में चक्का जाम का असर दिखाई दिया और बसें डिपो में खड़ी रही. करनाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में रोडवेज कर्मचारियों ने धरना दिया और बसें बंद कर (roadways protest in karnal) विरोध किया. यात्रा के लिये निकले लोगों को बसें न चलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. सर्व कर्मचारी संघ के सचिव महावीर नरवाल ने बताया कि सोनीपत डिपो की बस मंगलवार सुबह चार बजे सोनीपत से जयपुर जा रही थी.

कुंडली के पास थार जीप चालक बार-बार बस की (Roadways driver crush in kundli) साइड दबा रहा था. जीप चालक को समझाने के लिए बस चालक जगबीर सिंह और परिचालक फतेह सिंह नीचे उतरे तो जीप चालक ने दोनों को कुचल दिया. बस चालक जगबीर सिंह की मौके पर (roadways driver jagbir death in kundli) ही मौत हो गई. परिचालक फतेह सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है. महावीर नरवाल ने बताया कि जीप में दो लड़के और दो लड़कियां थी जो नशे में चूर थे. वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गये जिनको अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है.

पुलिस ने जीप सवारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सांझा मोर्चा सदस्यों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक (Compensation demand for jagbir family) सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है. घायल परिचालक को भी 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मांग पूरी न होने तक रोडवेज की सभी कर्मचारी यूनियन चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन में भाग लें रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो यह चक्का जाम अनिश्चितकालीन हो सकता है.

पिता की मौत से आहत बेटे ने की आत्महत्या- रोडरेज में थार जीप से कुचलकर मारे गए रोडवेज ड्राइवर के छोटे बेटे ने बुधवार को जहर खाकर खुदकुशी कर (Son Commit Suicide after father death in Sonipat) ली. बताया जा रहा है कि संदीप अपने पिता की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका. संदीप ने वहीं पर जाकर जहर खाया जहां पिता का अंतिम संस्कार हुआ था. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला-हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला मंगलवार को सामने (road rage case in sonipat) आया था. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है.

सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.

बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-सोनीपत में रोडरेज मामला: रोडरेज में मारे गए बस ड्राइवर के बेटे ने किया सुसाइड, रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details