करनाल:प्रशासन द्वारा कोरोना वारयस के चलते किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजामात किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा हर दिन नई ओर अलग-अलग एडवाइजरी जारी की जा रही है.
वहीं, अब करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा जिला बस डिपो को पांच बड़ी और 5 मिनी बसों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रोडवेज विभाग तैयार, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: मजदूरों का दर्द- न खाना, न पैसे और सैकड़ों किमी का पैदल सफर
डिपो ने पांच-पांच बसों को आरटीओ विभाग के कार्यालय में खड़ा करवा दिया है. वहीं विभाग द्वारा चालकों व परिचालकों को मास्क व अन्य जरूरी सामान को उपलब्ध करवा दिया गया है.
विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना की इस जंग और मुश्किल की घड़ी में हरियाणा रोडवेज का प्रत्येक कर्मचारी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपना पूरा योगदान देगा. रोडवेज के अधिकारियों ने लोगों से घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील भी की है.