करनालः करनाल इन्द्री रोड पर जनेसरों गांव के बस स्टैंड के पास भयंकर सड़क हादसा हो गया. जहां एक रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
करनाल में ट्रक और रोडवेज बस में भिड़ंत, कई सवारियां हुई घायल - ट्रक और रोडवेज बस
करनाल इन्द्री रोड पर जनेसरों गांव के बस स्टैंड के पास भयंकर सड़क हादसा हो गया. जहां एक रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
![करनाल में ट्रक और रोडवेज बस में भिड़ंत, कई सवारियां हुई घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2735781-12-3303e180-6289-4c11-807b-dd5e7fc0e435.jpg)
आपस में भिड़े ट्रक और बस
मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी
पुलिस अधिकारी हरि कृष्ण ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे के एक रोडवेज की बस, करनाल से इन्द्री की ओर आ रही थी और एक ट्रक इन्द्री से करनाल की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कई सवारियों को काफी चोटें आई हैं.
ट्रक और बस में भिड़ंत
उन्होंने कहा कि करनाल इन्द्री रोड पर ओवरलोड वाहनों की वजह से रोजाना हादसे होते हैं. इन हादसों में तेज रफ्तार व जल्दबाजी का होना भी एक कारण है.