हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत - ईटीवी भारत हरियाणा न्यूज

गुरुवार देर रात करनाल के गांव बालू के पास दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत (Youth died in Karnal road accident) हो गई है. युवक बाइक पर सवार होकर शादी समरोह से घर वापस लौट रहा था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंच कर युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

Road Accident in Karnal
Road Accident in Karnal

By

Published : Dec 9, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 6:04 PM IST

करनाल: एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident in Karnal) में एक युवक की गुरुवार देर रात मौत हो गई. परिजनों के अनुसार गांव रंबा निवासी 26 वर्षीय सग्गा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. गुरुवार रात करीब 10 बजे जब वो घर वापस लौट रहा था तो गांव बालू के पास एक बाइक के साथ उसकी बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- करनाल के श्मशान घाट में मिला शख्स का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि सुधीर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. उसके तीन बच्चे हैं. एक बेटी व दो बेटे. जो अभी बहुत छोटे हैं. परिवार में कमाने वाला एकमात्र सुधीर ही था.

करनाल में सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बालू के पास एक बुलेट बाइक की टक्कर लगने से सुधीर नाम के युवक की मौत हो गई. परिजनों के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज करके बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Dec 9, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details