करनाल: निसिंग स्थित हरियाणा राइसमिल के पास कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार खैड़ा कोरट (बिहार) निवासी 35 वर्षीय अमरजीत पिछले चार-पांच साल से निसिंग के हरियाणा राइसमिल में लेबर कांट्रैक्टर के रूप में काम करता था. वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान से सब्जी लेकर राइसमिल में जा रहा था. जैसे ही वह राइसमिल के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से अमरजीत सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान अमरजीत ने दम तोड़ दिया.