करनाल:हरियाणा के करनाल में सड़क हादसा हो गया. हादसे मुंड गांव के 25 वर्षीय फौजी गौरव की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. गौरव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.
मृतक फौजी के पिता बलवान सिंह ने बताया कि उसका बेटा गौरव शनिवार को अपने मामा के लड़के के साथ पेपर देने उसके गांव कुटेल में जा रहा था. जब देर रात वह कुटेल गांव के पास पहुंचे तो पंजाब रोडवेज की बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए. आसपास के लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
गौरव की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी,जिसके बाद डॉक्टर ने उसको चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई में इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई. घटना के बाद पंजाब रोडवेज का चालक मौके से फरार हो गया. गौरव के पिता ने बताया कि वह 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. पिछले 1 महीने से वह छुट्टी पर अपने घर आया था. मौजूदा समय में गौरव की पोस्टिंग लेह लद्दाख में थी. स्नातक की परीक्षा होने के चलते वह अपने घर छुट्टी पर आया था. गौरव की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी.