करनाल:सीएम सिटी करनाल मेंसड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन होने वाले रोड एक्सीडेंट में राहगीरों की जान जा रही है. एक बार फिर करनाल के मेरठ रोड पर मंगलोरा गांव के पास बाइक पर सवार होकर हरियाणा से यूपी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत
बताया जा रहा है कि मां-बेटा दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी मंगलोरा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. दुर्घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मां-बेटा दोनों करनाल के भुसली गांव के रहने वाले हैं. मृतक लड़के का नाम हिमांशु है, जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष है. वहीं युवक की मां का नाम सुदेश है. हिमांशु अपनी मां को लेकर बाइक से यूपी में अपनी बहन की बेटी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहा था. दोनों जैसे ही हरियाणा यूपी के बॉर्डर से लगते करनाल के गांव मंगलोरा के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बेटा दोनों गाड़ी से करीब 15 फीट दूर जाकर गिरे. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.