करनाल:करनाल के नेशनल हाईवे-44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से पंजाब की ओर जा रही कार में सवार लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी यात्रा का अंत करनाल में ही हो जाएगा.
डिवाइडर पार कर ट्रक में जा घुसी कार
करनाल:करनाल के नेशनल हाईवे-44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से पंजाब की ओर जा रही कार में सवार लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी यात्रा का अंत करनाल में ही हो जाएगा.
डिवाइडर पार कर ट्रक में जा घुसी कार
दरअसल कार का संतुलन बिगड़ने से कार हाईवे पर बनी डिवाइडर को पार कर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्रेन की मदद से निकाला कार
क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसी डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.