करनाल: शुक्रवार को करनाल में सड़क हादसा (road accident in karnal) हो गया. नमस्ते चौक के फ्लाईओवर पर एक टूरिस्ट बस खराब खड़े ट्रॉले में पीछे से टकरा गई. बस की रफ्तार का अंजादा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद सड़क पर खड़ा ट्रक का पिछला हिस्सा बस के 6 फीट अंदर तक घुस गया. जिसकी वजह से बस के ड्राइवर समेत एक यात्री की मौत हो गई. इसके अलावा 12 यात्री घायल हो गए.
इस हादसे (karnal bus collide with truck) में घायल हुए लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी और निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है टूरिस्ट बस कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट नहीं था. जिसकी वजह से यात्रियों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बस में सिर्फ एक ही दरवाजा था. हादसे के बाद वो क्षतिग्रस्त हो चुका था. इसलिए सवारियों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकालना गया.