हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसा: टूरिस्ट बस ने खराब खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत, 12 यात्री घायल - करनाल में बस ने ट्रक में टक्कर मारी

करनाल में टूरिस्ट बस खराब खड़े ट्रॉले में पीछे से टकरा (road accident in karnal) गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक का पिछला हिस्सा बस के 6 फीट तक अंदर घुस गया.

road accident in karnal
road accident in karnal

By

Published : Oct 28, 2022, 3:06 PM IST

करनाल: शुक्रवार को करनाल में सड़क हादसा (road accident in karnal) हो गया. नमस्ते चौक के फ्लाईओवर पर एक टूरिस्ट बस खराब खड़े ट्रॉले में पीछे से टकरा गई. बस की रफ्तार का अंजादा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद सड़क पर खड़ा ट्रक का पिछला हिस्सा बस के 6 फीट अंदर तक घुस गया. जिसकी वजह से बस के ड्राइवर समेत एक यात्री की मौत हो गई. इसके अलावा 12 यात्री घायल हो गए.

इस हादसे (karnal bus collide with truck) में घायल हुए लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी और निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है टूरिस्ट बस कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट नहीं था. जिसकी वजह से यात्रियों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बस में सिर्फ एक ही दरवाजा था. हादसे के बाद वो क्षतिग्रस्त हो चुका था. इसलिए सवारियों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकालना गया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सड़क हादसा: डंपर ने अचानक ब्रेक लगाया तो पीछे टकराई बस, चालक की मौत, 30 घायल

खबर है कि सड़क पर खड़े ट्राले का टायर फट गया था. जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर मिस्त्री को लेने चला गया. उसने कोई भी इंडीकेशन नहीं दिया था कि यहां पर ट्राला खराब खड़ा है, ताकि दूसरे वाहनों को इसके बारे में जानकारी हो सके. इसी की वजह से ये हादसा (bus and truck collide in karnal) हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में तीस के करीब सवारियां थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details