करनाल:जिले के लाडवा इंद्री रोड पर गांव धूमसी के पास एक हादसा हो गया, जिसमे बस कंटेनर से जा टकराई. बस में सवार दो सवारी घायल हो गई. इंद्री हॉस्पिटल में घायलों को पहुंचाया गया. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची गई. हालांकि इसमें किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं घटनास्थल से कंटेनर चालक भाग गया.
बता दें कि हरियाणा रोडवेज बस यमुनानगर से करनाल जा रही थी, जैसे ही वह गांव धूमसी पास पहुंची तो सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को बचाने में ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और दूसरी साइड चल रहे कंटेनर से टकरा गई और बस डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बस में बैठी हुई दो सवारियां घायल हो गई है. हादसे के समय बस के अंदर तकरीबन 40-45 यात्री मौजूद थे. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. राहगीरों की मदद से यात्रियों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला गया. मौके से पुलिस को फोन किया गया और एंबुलेंस को भी फोन किया गया. एंबुलेंस की सहायता से उनको हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.