करनाल: सीएम सिटी करनाल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन रोड एक्सीडेंट (Road Accident in Karnal) में लोगों की जान जा रही है. बुधवार की रात मेरठ रोड स्थित गांव नगला फार्म के पास ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक पैदल अपने भाई के साथ पिता की दवा लेने के लिए जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार गांव नगला फार्म निवासी 32 वर्षीय मुरारी मजदूरी का काम करता था. उसके दो छोटे बच्चे हैं. मुरारी बुधवार को अपने भाई बंसी के साथ नगला चौक के पास से पिता के लिए दवा लेने के लिए जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह नगला चौक के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. ऑटो की टक्कर लगने से मुरारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-करनाल में लाडवा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत
मृतक व्यक्ति के छोटे भाई बंसी ने बताया कि उनके पिता को रात के करीब 9 बजे अचानक तेज बुखार हो गया. जिसके बाद वो अपने बड़े भाई मुरारी के साथ दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर पैदल जा रहा था. रास्ते में मुरारी उससे आगे निकल गया और वो उससे थोड़ा पीछे रह गया. जैसे ही वह नगला फार्म चौक को पार करने लगा तो तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो मुरारी को टक्कर मारते हुए निकल गया.
हादसे में मुराली गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से उसे एक कार में बैठाकर करनाल के सरकारी हॉस्पिटल में ले गये. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. ऑटो को भी कब्जे में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें-करनाल सड़क हादसा: असंतुलित कार ने किसान को कुचला, इलाज के दौरान मौत