करनाल: शुक्रवार को 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट आया था. अच्छे नंबर से पास होने वाले बच्चों और घरवालों में खुशी का माहौल था. लेकिन शनिवार को कुछ परिवार की यही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. करनाल में हुए एक सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. दरअसल पानीपत के रहने वाले 5 छात्र 12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए करनाल गये थे. सुबह वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं. घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव सिवाह का 18 वर्षीय अमन और नांगल खेड़ी गांव का 19 वर्षीय अभिषेक अपने तीन दोस्तों मोहित, हर्ष और अमन के साथ 12वीं का रिजल्ट आने के बाद पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए बीती रात करनाल गये थे. पार्टी के बाद शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे वो अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.