करनाल:घरौंडा एनएच-44 पर सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के सामने शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की जान चली (Road accident in Gharaunda of Karnal) गई. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार मृतक दोनों सगे भाई थे. हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया. शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होना है. वहीं परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.
शुक्रवार की शाम पानीपत के छाजपुर के रहने वाले सोनू (38) और सुनील (36) पुत्र जसबीर सिंह अपनी बाइक से करनाल से पानीपत की तरफ जा रहे थे. घरौंडा में सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के सामने बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन रॉंग साइड से आ रहा (Road accident in Karnal ) था. हादसा इतना जबरदस्त था कि सड़क पर गिरते ही दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस में भेज दिया.
करनाल के घरौंडा में सड़क हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत - सब्जी उत्कृष्टता केंद्र
करनाल के घरौंडा में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार (Road accident in Gharaunda of Karnal) दी. टक्कर लगने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार करनाल से पानीपत जा रहे थे. हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जा रहा है.
करनाल में सड़क हादसा
यह भी पढ़ें-करनाल में सड़क हादसा: जन्मदिन के दिन युवक की मौत, 2021 में हुई थी शादी
जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि हाइवे पर सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये करनाल भेज दिया गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.