करनाल:कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने ओपीडी के बाहर काली पट्टी बांधकर रोष जताया. रेजिडेंट स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें एक रूम में दो-दो स्टूडेंट्स के साथ रहना पड़ रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में स्टूडेंट्स कई बार कॉलेज प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई सामाधान नहीं हो रहा है. रेजिडेंट स्टूडेंट्स की मांग है कि उन्हें अलग-अलग रूम दिए जाए. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, उनका करनाल में रेजिडेंट स्टूडेंट्स का रोष प्रदर्शन जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार रेजिडेंट पीजी स्टूडेंट्स को रहने के लिए 2 बीएचके रूम दिए गए हैं लेकिन एक-एक रूम में दो से चार स्टूडेंट्स को रहना पड़ रहा है. इसको लेकर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल में एकेडमिक पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सोमवार को पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने ओपीडी के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष प्रकट किया.