करनाल: सीएम सीटी ने अपनी पहली कोरोना जंग जीत ली है. करनाल अब सेफ जोन की ओर अग्रसर है. यहां मौजूद सभी कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. करनाल में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. उल्लेखनीय है कि करनाल मेडिकल कॉलेज में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. जिनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
आज मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इन दोनों मरीजों को छुट्टी देकर घर भेज दिया. अस्पताल स्टाफ ने दोनों को तालियां बजाकर विदाई दी और उनका हौसला बढ़ाया. गौरतलब है कि करनाल में 6 पॉजिटिव मरीज आए थे. जिसमें एक कि मौत हो चुकी है बाकी 5 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
करनाल में सभी कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश चंद दुरेजा ने बताया कि यहां भर्ती दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो रिपोर्ट आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. दुरेजा ने बताया की फिलहाल जिले में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं हैं. यह जिलावासियों के लिए अच्छी खबर हैं. निदेशक ने बताया की अब सभी सैम्पल कल्पना चावला मेडिकल कालेज लैब में ही टेस्ट किये जा रहे हैं और सभी रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं.
ये भी पढ़ेंः-यमुनानगरः लॉकडाउन से चलते एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री को अरबों का नुकसान