करनाल: जिला पुलिस ने 27 अक्तूबर को बाइक सवार युवक मोहित का चालान काटा था. जिससे आहत होकर मोहित नाम के युवक ने जहर निगलकर आत्महत्या (Youth commits suicide after cutting challan) कर ली थी. 72 घंटे बाद भी परिजनों ने मोहित के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. मोहित का परिवार पोस्टमार्टम हाउस में धरने पर बैठ गया है. परिजनों के मुताबिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से आहत युवक ने सुसाइड किया था.
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चालान काटने के अलावा पुलिस ने मोहित के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. तब तक वो मोहित के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. परिजनों का आरोप है कि उनपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. न्याय की मांग को लेकर परिजन कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना दे रहे हैं.