हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र जेल में बन कर तैयार हुआ हरियाणा का पहला जेल पंपिंग स्टेशन, मंत्री रणजीत चौटाला ने किया शुभारंभ

कुरुक्षेत्र जेल में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा पेट्रोल पंप स्थापित किया गया (unique jail petrol pump in haryana ) है. जिसे जेल में बंद आम कैदी वाहनों में तेल भरने का कार्य करेंगे. पेट्रोल पंप का उद्घाटन हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने किया और अपनी गाड़ी में 26 लीटर डीजल डलवाकर पहले ग्राहक बने.

unique jail petrol pump in haryana Enter Keyword here.. Indian Oil Corporation
कुरुक्षेत्र जेल में पेट्रोल पंप स्थापित

By

Published : Jun 1, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:51 AM IST

करनाल:कुरुक्षेत्र जेल में बंद आम कैदी वाहनों में तेल भरने का कार्य करेंगे. इसके लिए कुरुक्षेत्र जेल में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा एक पेट्रोल पंप लगाया गया (petrol pump in Kurukshetra Jail) है. जेल में बनाा ये हरियाणा का पहला पेट्रोल पंप है. इसमें पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी भी लोगों को मिलेगी. सोमवार को पेट्रोल पंप का उद्घाटन हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा किया गया. इस मौके पर उनके साथ डीजीपी जेल अकील अहमद थानेसर के विधायक सुभाष सुधा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी मौजूद रहे.

इस अवसर पर जेल मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश की 10 अन्य जेलों में पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे. पंप से होने वाली आय को जेल के प्रिजन फंड में जमा करवाया जाएगा. रणजीत सिंह चौटाला ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) का जेल में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए उनका धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च आया है. जिसका पूरा खर्च इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने उठाया है. कुरुक्षेत्र जेल द्वारा सिर्फ भूमि दी गई है और उसका भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से 51 हजार रुपए किराया दिया जाएगा.

कुरुक्षेत्र जेल में बन कर तैयार हुआ हरियाणा का पहला जेल पंपिंग स्टेशन, मंत्री रणजीत चौटाला ने किया शुभारंभ

जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी गाड़ी में 26 लीटर डीजल डलवाकर पंप के पहले ग्राहक और महानिदेशक मोहम्मद अकील ने सरकारी गाड़ी में 14.49 लीटर पेट्रोल डलवाकर पंप के दूसरे ग्राहक बने. जेल आईजी जगजती सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा जेलों में किए गए सुधार और जेलों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए पेट्रोल पंप के संचालन और गतिविधियों पर प्रकाश डाला.

  • हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP
Last Updated : Jun 1, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details