हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरजेवाला के निशाने पर हरियाणा सरकार, कोरोना से मौतों और संक्रमितों के आंकड़ों पर उठाया सवाल - randeep surjewala targets haryana government

करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी और हरियाणा खट्टर सरकार को निशाने पर लिया. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार केंद्र और राज्य में फेल साबित हुई है. ये लोग जनता से फरेब और अन्याय कर रहे हैं. मोदी और बीजेपी देश के लिए हानिकारक हैं.

randeep surjewala
randeep surjewala

By

Published : May 31, 2021, 7:08 AM IST

करनाल:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवरणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) से कई तीखे सवाल किए. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी से पीड़ितों और मरने वालों के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक और बड़ा अपराध है.

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना काल में भी लोगों से झूठ, फरेब और अन्याय कर रही है. कोरोना महामारी (coronavirus in haryana) से बचाव के इंतजामों में सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता से गायब हो चुके हैं.

सुरजेवाला के निशाने पर हरियाणा सरकार, देखें वीडियो

'प्रदेश में नहीं है ब्लैक फंगस की दवा'

सुरजेवाला यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) ने पांव पसार लिए हैं और अस्पतालों में इस रोग से बचाव की दवाई तक सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही. जनता की परेशानियों और पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सेवाभाव के नाते प्रदेशभर में कोरोना पीड़ित लोगों के लिए सेवा मुहिम चलाई है.

ये भी पढ़ें-दीप सिद्धू पर बरसे अभय चौटाला, बोले- अगर हरियाणा में कहीं दिखाई दिया तो...

'मोदी और बीजेपी दोनों देश के लिए हानिकारक'

सुरजेवाला ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कहा कि ये सरकार हर वर्ग की भावनाओं के विपरीत काम कर रही है. इस सरकार में झूठ और फरेब के सिवाय जनता को कुछ नहीं मिला. भाजपा सरकार भेदभाव और बदले की भावना से काम कर रही है. जनता अब ये जान गई है कि मोदी और भाजपा दोनों ही देश के लिए हानिकारक हैं.

'कांग्रेस ये अपराध बार-बार करेगी'

किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर काम नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज उठाने के अपने दायित्व को निभा रही है. अगर किसानों की आवाज उठाना अपराध है तो फिर कांग्रेस पार्टी ये अपराध बार-बार करेगी.

ये भी पढ़ें-Toolkit case: कंवरपाल गुर्जर का सुरजेवाला को जवाब, शर्म बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस को आनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details