करनाल:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवरणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) से कई तीखे सवाल किए. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी से पीड़ितों और मरने वालों के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक और बड़ा अपराध है.
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना काल में भी लोगों से झूठ, फरेब और अन्याय कर रही है. कोरोना महामारी (coronavirus in haryana) से बचाव के इंतजामों में सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता से गायब हो चुके हैं.
'प्रदेश में नहीं है ब्लैक फंगस की दवा'
सुरजेवाला यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) ने पांव पसार लिए हैं और अस्पतालों में इस रोग से बचाव की दवाई तक सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही. जनता की परेशानियों और पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सेवाभाव के नाते प्रदेशभर में कोरोना पीड़ित लोगों के लिए सेवा मुहिम चलाई है.
ये भी पढ़ें-दीप सिद्धू पर बरसे अभय चौटाला, बोले- अगर हरियाणा में कहीं दिखाई दिया तो...