करनाल: हर राजनीतिक दल और उसके नेता लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी कुरुक्षेत्र से चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. 12 जनवरी को वो अपने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत शाहबाद से करेंगे. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी की सरकार के कार्यकाल में हरियाणा की जनता त्राहिमाम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनता को अब सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही हरियाणा का भविष्य सुरक्षित लग रहा है. जिस कारण जन कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम रहा है. रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 12 जनवरी को शाहबाद हल्के के गांव कलसाना में वो सुबह 10 बजे जनसभा का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस नेत्री स्वीटी रंगा और मिन्हा सिंह रंगा इस जनसभा का आयोजन करेंगे.
इस जनसभा के बाद दोपहर 1:30 बजे गांव लाण्डा में बलकार ढिंढसा के घर चाय प्रोग्राम होगा. इसके बाद कुरुक्षेत्र में दोपहर 3 बजे कांग्रेस नेता नरेश शर्मा द्वारा ग्रैंड अरेना बैंक्वेट हॉल में आयोजित बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ मिलन समारोह का आयोजन होगा. शाम 5 बजे कुरुक्षेत्र में ही हैफेड के पूर्व डायरेक्टर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र जडौला के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन होगा.