करनाल: इन्द्री के गांव रामगढ़ छानो को लगभग 27 साल के बाद इन्द्री नगर पालिका में विधिवत रूप से शामिल किया गया है. नगर पालिका के अंतर्गत आने आने वाले सभी क्षेत्रों की तरह अब यहां पर भी विकास कार्य करवाए जाएंगे और वह सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी. अब यहां के लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार भी प्राप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें:कैथल: कलायत नगर पालिका चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, रजनी राणा की गई कुर्सी
बता दें कि, इंद्री में पंचायत के बाद नगरपालिका स्थापित की गई थी. उस समय रामगढ़ छानो गांव को भी इंद्री नगर पालिका में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कुछ अड़चनें इसमें आ गई थी. जिसको लेकर इस गांव के लोगों को नगर पालिका चुनाव में केवल वोट डालने का अधिकार तो मिल गया था, लेकिन यहां पर किसी प्रकार का भी नगरपालिका के द्वारा विकास कार्य नहीं करवाए जा सकते थे. जिसको लेकर के ग्रामीणों ने संघर्ष किया और लगभग 27 साल के बाद यह संघर्ष काम आया.
हालांकि इसके प्रयास पूर्व हल्का विधायक व मंत्री करण देव कंबोज ने भी अपने कार्यकाल में किए थे और अब मौजूदा विधायक रामकुमार कश्यप के प्रयासों से इस काम को गति मिली.
रामगढ़ छानों गांव को सिर्फ था वोट डालने का अधिकार
इस संबंध में विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि इन्द्री हल्के के वार्ड पांच में रामगढ़ छानों एक गांव है. जिसके लोगों को वोट डालने का तो अधिकार मिला हुआ था, लेकिन उस गांव में नगरपालिका कोई विकास के काम नहीं करवा सकती थी. इस गांव को इन्द्री नगरपालिका में शामिल करने के लिये पिछले कई सालों से प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी.