हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

27 साल बाद इंद्री नगर पालिका में शामिल हुआ ये गांव, जुड़ा है ये अभिशाप - रामगढ़ छानो गांव इंद्री नगर पालिका शामिल करनाल

करनाल जिले में इन्द्री हल्के के गांव रामगढ़ छानो लगभग 27 साल के बाद इन्द्री नगर पालिका में विधिवत रूप से शामिल हो गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप ने इसके लिए सीएम मनोहर लाल का आभार जताया है.

ramgarh chhano village joined Indri Municipality
रामगढ़ छानो गांव इन्द्री करनाल

By

Published : Apr 15, 2021, 8:47 AM IST

करनाल: इन्द्री के गांव रामगढ़ छानो को लगभग 27 साल के बाद इन्द्री नगर पालिका में विधिवत रूप से शामिल किया गया है. नगर पालिका के अंतर्गत आने आने वाले सभी क्षेत्रों की तरह अब यहां पर भी विकास कार्य करवाए जाएंगे और वह सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी. अब यहां के लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार भी प्राप्त हो गया है.

ये भी पढ़ें:कैथल: कलायत नगर पालिका चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, रजनी राणा की गई कुर्सी

बता दें कि, इंद्री में पंचायत के बाद नगरपालिका स्थापित की गई थी. उस समय रामगढ़ छानो गांव को भी इंद्री नगर पालिका में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कुछ अड़चनें इसमें आ गई थी. जिसको लेकर इस गांव के लोगों को नगर पालिका चुनाव में केवल वोट डालने का अधिकार तो मिल गया था, लेकिन यहां पर किसी प्रकार का भी नगरपालिका के द्वारा विकास कार्य नहीं करवाए जा सकते थे. जिसको लेकर के ग्रामीणों ने संघर्ष किया और लगभग 27 साल के बाद यह संघर्ष काम आया.

27 साल बाद इंद्री नगर पालिका में शामिल हुआ ये गांव

हालांकि इसके प्रयास पूर्व हल्का विधायक व मंत्री करण देव कंबोज ने भी अपने कार्यकाल में किए थे और अब मौजूदा विधायक रामकुमार कश्यप के प्रयासों से इस काम को गति मिली.

रामगढ़ छानों गांव को सिर्फ था वोट डालने का अधिकार

इस संबंध में विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि इन्द्री हल्के के वार्ड पांच में रामगढ़ छानों एक गांव है. जिसके लोगों को वोट डालने का तो अधिकार मिला हुआ था, लेकिन उस गांव में नगरपालिका कोई विकास के काम नहीं करवा सकती थी. इस गांव को इन्द्री नगरपालिका में शामिल करने के लिये पिछले कई सालों से प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी.

ये भी पढ़ें:करनाल: विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया

'सीएम मनोहर लाल ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन'

उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब मेरे निवास पर आए, तो मैंने उनके सामने ये समस्या रखी. जिस पर उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कश्यप ने बताया इस विषय को लेकर इन्द्री नगर पालिका पार्षदों की एक मीटिंग फरवरी महीने में कर इस कार्य का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया. जिस पर तुरंत कार्यवाही कर इस गांव को नगरपालिका में शामिल कर दिया गया है और इसके आदेश भी मिल चूके हैं.

ये भी पढ़ें:जाखल नगर पालिका की बैठक शुरू होने से पहले हंगामा, मौजूदा प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप

इन गावों को भी नगर पालिका में शामिल करने के लिए भेजा गया है प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि रामगढ़ छानों के अतिरिक्त मटक माजरी, गांधीनगर व फूसगढ़ को भी इन्द्री नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही इन गांवों को भी सरकार नगरपालिका में शामिल कर लेगी. इसके लिए उन्होंने सभी हल्का वासियों को मुबारकबाद दी और मुख्यमंत्री का आभार जताया. कश्यप ने कहा कि गांव फूसगंढ़ के पास पाल कॉलोनी है. जोकि लगभग विकसित हो चुकी है, लेकिन वहां पानी निकासी की समस्या है. यदि इन गांवों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किया जाता है, तो यहां विकास के काम नगरपालिका द्वारा संभव हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details