करनाल: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait Farmer Leader) ने रविवार को लाठीचार्ज (lathi charge Karnal) में घायल किसानों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके बाद राकेश टिकैत बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से करनाल प्रशासन ने तालिबानी फरमान जारी किया उसका किसान कड़ी रूप से निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सिर फोड़ने वाला बयान देते हैं, क्या वो आईएएस या आईपीएस हो सकते हैं?
टिकैत ने कहा सरकार को ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर सरकार ऐसे अधिकारियों पर कर्रवाई नहीं कर सकती तो उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ यानी नक्सली प्रभावित क्षेत्र में कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि जो भी इस विचारधारा के अधिकारी हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाए. राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी किसान चैन से नहीं बैठेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि कल यानी सोमवार को करनाल में किसान नेताओं की पंचायत होगी. जिसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.