करनाल: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 14 फरवरी को करनाल के इंद्री में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता राकैश टिकैत पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गलतफहमी में ना रहे, पहले 4 लाख ट्रैक्टरों का टारगेट रखा था, लेकिन इस बार 40 लाख ट्रैक्टर होंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के 40 नेता पूरे देश में जाएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए लंबा आंदोलन चलाने के लिए तैयार रहें. देश में 40 लाख ट्रैक्टर द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में शामिल हो जाएं. उन्होंने कहा कि देश भर में किसान मौजूदा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की पोल खोलेंगे.
'किसान भी संगठनों पर भरोसा करें'
उन्होंने कहा कि देश की संसद में किसानों के लिए 2 मिनट का मौन रखने पर जिस तरह का बर्ताव सत्ता में बैठे नेताओं ने किया उसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के जय कारे लगाकर किसानों की बात नहीं मानते तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसान संगठन पूरी तरह से मजबूत है और किसान भी इन संगठनों पर भरोसा करें.
ये भी पढे़ं-ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'अगर सरकार ने बात नहीं की तो पूरे देश में जाएंगे'