करनाल:हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. मतदान के लिए भी अब कम ही वक्त बचा है. ऐसे में उम्मीदवार और पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ा में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक राजकुमार सैनी ने भी एलएसपी-बीएसपी उम्मीदावर पंकज चौधरी के लिए प्रचार किया.
पहले चायवाला अब चौकीदार बनकर पीएम दे रहे हैं दुहाई- सैनी - लोकसभा चुनाव
राजकुमार सैनी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सैनी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री ने चायवाला बनकर लोगों का बेवकूफ बनाया. अब पीएम चौकीदार के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
जनता को संबोधित करते हुए राजकुमार सैनी ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सैनी ने कहा कि आजादी के वक्त से कांग्रेस देश से गरीबी हटाने का झूठा वादा कर रही है. इस बार भी न्याय योजना का झूठ लोगों से बोला जा रहा है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री ने चायवाला बनकर लोगों को बेवकूफ बनाया. अब प्रधानमंत्री चौकीदार की दुहाई देकर वोट मांग रहे हैं. राजकुमार सैनी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर ऐसी सभी पार्टियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा. जिन्होंने अपने घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं किए होंगे.