करनाल: हरियाणा में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम जोरों पर है. अनाज मंडियां गेहूं से अटी पड़ी हैं. गेहूं उठान में देरी होने से हजारों क्विंटल अनाज खुले आसमान के नीचे रखा है. बुधवार को हुई बारिश से करनाल अनाज मंडी में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. मंडी प्रशासन की तरफ से बारिश से गेहूं को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था. अनाज मंडी में आए किसान रिंकू का कहना है कि वो करीब 3 एकड़ गेहूं की फसल लेकर मंडी आया था.
किसान ने बताया कि कई घंटों से अनाज मंडी में जगह नहीं होने के कारण उसको खड़े रहना पड़ा. बरसात होने से कुछ समय पहले ही उसने गेहूं ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे उतारा था. अब बारिश की वजह से उसका गेंहू भीग गया है. जिससे उसका काफी नुकसान हुआ है. किसान ने कहा कि अगर अनाज मंडी में गेहूं लिफ्टिंग का काम तेजी से होता तो किसानों को आज की बरसात में इतना नुकसान नहीं होता. वहीं एक अन्य किसान संजीव ने बताया कि मंडी में गेहूं की बोरियां भरी पड़ी हैं.