करनाल: हरियाणा में बारिश का सिलसिला भले ही थोड़ा रुक गया हो, लेकिन अभी भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. यमुना नदी की तटबंध टूटने से करनाल के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. घीड़ गांव में भी तीन से चार फीट तक पानी भरा है. बुधवार को करनाल के घीड़ गांव में एक परिवार जल सैलाब में फंस गया. जिन्हें स्थानीय लोगों ने ही रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. परिवार खेत में काम करने के लिए गया था. अचानक जलस्तर बढ़ने से परिवार के लोग फंस गए.
Flood In Haryana: खेत में काम करने गया परिवार जल सैलाब में फंसा, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के जरिए किया रेस्क्यू - करनाल में परिवार बाढ़ में फंसा
हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे कि यमुना नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं. बुधवार को करनाल में एक परिवार जल सैलाब में फंस गया.
खबर है कि बुधवार को एक परिवार खेत में काम करने के लिए गया था. परिवार में पति, पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. सभी बाइक के पीछे छोटी ट्रॉली बांधकर खेत में पहुंचे थे. दंपति के मुताबिक जब वो खेत में गए तो वहां जलस्तर कम था. अचानक से पानी का स्तर बढ़ गया. जिसकी वजह पूरा परिवार पानी में फंस गया. इसकी सूचना जल सैलाब में फंसे लोगों ने परिवार के दूसरे सदस्यों को दी. जिसके बाद परिवार के दूसरे सदस्य और ग्रामीण मौके पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.
इसके बाद ग्रामीणों ने पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. पानी ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी भी हुई. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बता दें कि हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे कि यमुना नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यमुना का जलस्तर बुधवार रात को 208 मीटर को पार गया.