करनाल:हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का करनाल में दूसरा (Bharat Jodo Yatra in karnal) दिन है. रविवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की यात्रा रहेगी. यात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे तरावड़ी से हुई. धुंध व हल्के अंधेरे में राहुल गांधी पैदल चले. रास्ते में राहुल गांधी सड़क के किनारे खड़े लोगों को खुद अपने पास बुलाकर बातचीत की. उनके साथ KC वेणुगोपाल, भूपेन्द्र हुड्डा, कुमारी शैलजा व दीपेन्द्र हुड्डा भी मौजूद रहे.
पहले यात्रा सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर रोड़ान स्थित एक ढाबा पर टी-ब्रैक के लिए रुकी. यहां राहुल ने चाय पी और लोगों से कुछ देर बात भी की. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा मॉर्निंग ब्रेक के लिए समाना बहु में रुकी. यहां से सीधे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के जिरबाड़ी पहुंचकर 3 बजे फिर से यात्रा शुरू करेंगे. जो कुरुक्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर जाकर खत्म हो (Rahul Gandhi in Haryana) जाएगी.