हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा: किरण चौधरी के पैर में लगी चोट, कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी यात्रा में शामिल - Bharat Jodo Yatra in Haryana

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) के दौरान अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता किरण चौधरी के पैर में चोट आ गई. उन्हें हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों के बीच पहुंचे.

Bharat jodo yatra
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jan 7, 2023, 3:48 PM IST

किरण चौधरी के पैर में लगी चोट

करनाल:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में दूसरा फेज (Bharat Jodo Yatra in Haryana) है. इस यात्रा में बड़े-बुजुर्गों के साथ ही बच्चे भी नजर आ रहे हैं. भीषण सर्दी में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं इस यात्रा में किसानों की लंबी फेहरिस्त दिखी. टोल प्लाजा पर पहुंचे किसानों से राहुल गांधी ने मुलाकात की. यात्रा में शामिल होने आए किसानों ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए. बीते दिनों किसानो का आंदोलन भी चला.

उनकी मांग है कि सेंटर से उनके जो मुद्दे चल रहे हैं उसे पूरा किया जाए. जैसे, एमएसपी पर गांरटी कानून लाया जाए, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए, किसानों का कर्जा माफ किया जाए. किसानों ने कहा कि इन सब मुद्दों पर अपनी मांग पत्र देने आए हैं. किसानों का कहना है कि वह यह जानने के लिए इस यात्रा में आए हैं कि अगर राहुल गांधी जी भारत की गद्दी पर बैठते हैं तो किसानों के प्रति उनका क्या रवैया है. क्या वह किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से रखेंगे.

किरण चौधरी के पैर में लगी चोट:करनाल में राहुल गांधी के साथ यात्रा में चल रही कांग्रेस नेता किरण चौधरी को पेर में चोट (Kiran Chaudhary leg injury) लग गई. किरण चौधरी का यात्रा में पैदल चलते हुए पैर फिसलने से गिर गई, जिससे उन्हें चोट आ गई. किरण चौधरी को करनाल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं अस्पताल में उन्हें देखने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: 2 घंटे की देरी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा, बेसब्री से इंतजार करते दिखे कार्यकर्ता

यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह:वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपेक्षा से ज्यादा लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी इमेज को सुधारने का प्रयास कर रही है तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिगाड़ी किसने है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को जोड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जुड़ी हुई है. तो इस तरह से तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और प्रवक्ता यात्रा से जुड़कर राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. साथ ही इस यात्रा में लोगों का भरपूर सहयोग भी राहुल गांधी को मिलता हुआ नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details