हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिव्यांग के जज्बे को सलाम: हाथ नहीं, पर भारत जोड़ो यात्रा में तेलंगाना से हरियाणा पहुंचा दिव्यांग युवक - हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yarta in haryana) में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत से हरियाणा पहुंचा दिव्यांग युवा सूरज का उत्साह देखते बन रहा था. हर किसी के जुबान पर सूरज के इस हौसले का जिक्र था.

Bharat jodo yarta in haryana
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jan 7, 2023, 11:55 AM IST

दिव्यांग युवक में दिखी देश को एक करने की झलक

करनाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करनाल से शुरु हुई (Bharat jodo yarta in haryana) है. भारी संख्या में लोगों का हुजूम राहुल गांधी की पदयात्रा में देखने को मिला है. एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं इस यात्रा में तेलंगाना से शामिल हुआ दिव्यांग युवा सूरज में भी गजब का उत्साह दिखा.

दिव्यांग युवा सूरज का कहना है कि वह पहले इस यात्रा में सिर्फ घूमने के लिए ही आया था. लेकिन राहुल गांधी के प्रयास ने उन्हें इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से देश को जोड़ना चाहते हैं. जब सूरज से ये पूछा गया कि भारत तो जुड़ा हुआ है तो किस तरह की जोड़ने की बात वह कह रहे हैं, इस पर उसने कहा कि भारत में जातिवाद फैला हुआ है.

तेलंगाना से हरियाणा पहुंचा दिव्यांग

यह भी पढ़ें-हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: 2 घंटे की देरी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा, बेसब्री से इंतजार करते दिखे कार्यकर्ता

सभी हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं. युवा भटक रहे हैं. इस यात्रा के जरिए लोग एकजुट होकर भारत को एक करने में लगे हुए हैं. सूरज ने कहा कि राहूल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उसमे भी काफी उत्साह है.सूरज में देश को एक करने की ललक देखी गई. सूरज भी राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिए देश के हर युवा से एक होने की अपील कर रहा था. बता दें कि सूरज के दोनों हाथ नहीं हैं. फिर वह यात्रा का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details