करनाल:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र से पल्स पोलियो की शुरुआत की. ये अभियान 26 से 30 सितंबर तक चलेगा. जिसमें पूरे करनाल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत 856 बूथ बनाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक 14 जिलों में आज से जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.
इस अभियान के तहत लगभग 2 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में यह अभियान आज से शुरू हुआ है. बच्चों के स्वास्थ के मध्यनजर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज करनाल से की गई है. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान का विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. वहीं आमजन को अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवा सकें.