हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 5 साल तक के हर बच्चे को दी जाएगी खुराक

pulse polio campaign haryana: रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की. अभियान के शुरूआती दौर में 14 जिलों में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

pulse-polio-campaign-started-by-cm-manohar-lal
सीएम खट्टर ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

By

Published : Sep 26, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:19 PM IST

करनाल:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र से पल्स पोलियो की शुरुआत की. ये अभियान 26 से 30 सितंबर तक चलेगा. जिसमें पूरे करनाल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत 856 बूथ बनाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक 14 जिलों में आज से जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

इस अभियान के तहत लगभग 2 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में यह अभियान आज से शुरू हुआ है. बच्चों के स्वास्थ के मध्यनजर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज करनाल से की गई है. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान का विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. वहीं आमजन को अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवा सकें.

सीएम खट्टर ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, देखिए वीडियो

ये पढे़ं-पानीपत में आज किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी बताया गया है कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. इस के लिए हाउस-टू-हाउस टीम सहित पर्याप्त संख्या में सुपरवाइजर को अलर्ट मोड में रखा गया है. हाउस-टू-हाउस टीम में आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम, वोलेंटियर्स को लगाया गया है. इन सभी कर्मियों को अच्छे तरीके से खुराक देने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-'भारत बंद' को लेकर कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, बारिश के बावजूद जुटे भारी संख्या में किसान

Last Updated : Sep 26, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details