हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 अक्टूबर को सीएम से मिलेगा बर्खास्त PTI टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल - haryana pti teachers

करनाल में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने विशाल रैली करने का आयोजन किया, लेकिन सरकारी नुमाइंदों ने बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों को सीएम से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद बर्खास्त पीटीआई टीचर शांत हुए.

PTI teachers will meet CM manohar lal on October 1
PTI teachers will meet CM manohar lal on October 1

By

Published : Sep 13, 2020, 8:39 PM IST

करनाल: अलग जिलों से आए हुए बर्खास्त पीटीआई टीचर्स ने करनाल स्थित पुरानी सब्जी मंडी में एक विशाल रैली का आयोजन किया. बर्खास्त पीटीआई शिक्षक पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आए दिन सड़क पर नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, पीटीआई टीचर्स पिछले 3 महीनों से बर्खास्त होने के बाद अलग-अलग तरीकों से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भी सभी ने मिलकर करनाल सीएम आवास की तरफ बढ़ना था और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन रैली स्थल पर ही सरकार के नुमाइंदे के तौर पर सीएम प्रतिनिधि संजय बठला पहुंचे.

1 अक्टूबर को सीएम से मिलेगा बर्खास्त PTI टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल, देखें वीडियो

1 अक्टूबर को सीएम और बर्खास्त PTI टीचर्स की मुलाकात

बातचीत के बाद और 1 अक्टूबर का समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने का दिया गया. यानी 1 अक्टूबर को बर्खास्त पीटीआई टीचर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मिलेगा.

बर्खास्त पीटीआई टीचर्स की ये भी मांग है कि जब तक उनकी मुलाकात सीएम मनोहर लाल से नहीं हो जाती तब तक 23 अगस्त को ली गई पीटीआई की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होना चाहिए.

बहरहाल, अपनी मांगों को मनवाए बिना ये बर्खास्त पीटीआई टीचर्स मानने वाले नहीं हैं. देखना ये होगा कि क्या सरकार और बर्खास्त पीटीआई टीचर्स के बीच आने वाले समय में कोई हल निकलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें-सरकार ने बनाया 'जीरो बर्निंग' पराली का टारगेट, सिरसा के 25 गांव रेड जोन में

ABOUT THE AUTHOR

...view details