हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल गैंगरेप केस: ब्राह्मण समाज ने की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग - karnal gangrape police investigation

करनाल में ब्राह्मण समाज ने गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने को लेकर जिला सचिवालय तक प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.

protest to arrest accused in karnal gangrape case
protest to arrest accused in karnal gangrape case

By

Published : Sep 11, 2020, 6:36 PM IST

करनाल: हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले को लेकर करनाल में लगातार बवाल मचता जा रहा है. गैंग रेप की जांच करनाल पुलिस से अब कैथल पुलिस के पास चली गई है. ऐसे में जांच की शुरुआत नए सिरे से होगी, लेकिन ब्राह्मण समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी है.

ब्राह्मण समाज ने की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग, देखें वीडियो

ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना कि अगर पुलिस इमानदारी के साथ काम करती तो अब तक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका होता, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से लाखों की ठगी

जिला सचिवालय में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने करनाल के उपायुक्त निशांत यादव को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details