करनाल: हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले को लेकर करनाल में लगातार बवाल मचता जा रहा है. गैंग रेप की जांच करनाल पुलिस से अब कैथल पुलिस के पास चली गई है. ऐसे में जांच की शुरुआत नए सिरे से होगी, लेकिन ब्राह्मण समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी है.
ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना कि अगर पुलिस इमानदारी के साथ काम करती तो अब तक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका होता, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.