करनाल: प्रदेश सरकार की बॉन्ड पॉलिसी का विरोध जारी है. शहर के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College Karnal) में मंगलवार को एमबीबीएस छात्र तीन घंटे धरने पर बैठे. छात्रों ने ओपीडी के बाहर बैठकर धरना दिया. मेडिकल कॉलेज के इंटरनल डॉक्टरों ने इन छात्रों का समर्थन किया और ओपीडी छोड़कर उनके साथ धरने पर बैठे. डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार छात्रों की मांग को पूरा नहीं करती तो कल से ओपीडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. कोई भी डॉक्टर ओपीडी में मरीजों की जांच नहीं करेगा.
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों (Protest against bond policy in Karnal ) के समर्थन में डॉक्टरों ने मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी के बाहर धरना दिया. करनाल में ओपीडी बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया. ओपीडी में बैठे ज्यादातर डॉक्टरों ने छात्रों की हड़ताल का सर्मथन नहीं किया. वे रोजाना की तरह मरीजों की जांच करते नजर आए. पिछले 22 दिनों से मेडिकल छात्र बॉन्ड नीति का विरोध कर रहे हैं. बॉन्ड पॉलिसी के विरोध को लेकर हो रहे धरने-प्रदर्शन के कारण पिछले 22 दिनों से पढ़ाई भी बाधित हो रही है. जिसका नुकसान भी छात्रों को ही हो रहा है. वहीं छात्रों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांग पूरी नहीं करती तब तक वे पीछे हटने वाले नहीं है. छात्रों और उनके समर्थन में आए डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल से ओपीडी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.
पढ़ें:राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में खरीदी जायेंगी करीब 1.41 लाख ड्यूल डेस्क- शिक्षा मंत्री