करनालः प्रदेश में हर साल 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने विनी लर्निंग प्लेटफार्म बनाएं हैं.
शिक्षा विभाग ने लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है और टीवी पर टेलिकास्ट की जाने वाली ऑडियो वीडियो सामग्री भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, ताकि विद्यार्थी उसका उपयोग कर सकें.
शेड्यूल के हिसाब से हो रही पढ़ाई
पढ़ाई के लिए शेड्यूल भी बनाया गया है जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. टीचर रोज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. विद्यार्थी घर पर रहकर अपने माता-पिता और बड़ों की मदद से क्लास ज्वॉइन कर रहे हैं. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अभिभावक और बच्चे अच्छा कदम मान गए हैं. लेकिन इससे छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार वालों के लिए भी परेशानियां खड़ी हो रही है. क्योंकि पढ़ाई के लिए एंड्रायड फोन होना जरूरी है. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को डाटा के समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.
ग्रामीण विद्यार्थियों को ज्यादा दिक्कत