करनाल: लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज लगभग तीन महीनों से बंद हैं. हरियाणा सरकार के आदेश के बाद अभिभावकों ने करीब तीन महीने से बच्चों की फीस भी नहीं दी है. जिसकी वजह से निजी स्कूल संचालक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में निजी स्कूल संचालक सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.
हाल ही में शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए. जिसके मुताबिक कोई भी छात्र बकाया फीस चुकाए बिना सरकारी स्कूल में दाखिला ले सकेगा. निजी स्कूल संचालकों के मुताबिक हरियाणा के सभी निजी स्कूल गम्भीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. तीन महीनों से स्कूल बंद हैं. छात्रों की फीस नहीं आई. वहीं स्टाफ का वेतन देना, बिजली का बिल, और कई तरह के बिल भरने में दिक्कत हो गई हैं.
निजी स्कूल संचालकों ने सांसद संजय भाटिया को सौंपा ज्ञापन निजी स्कूल संचालकों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने जो नए आदेश जारी किए है कि कोई भी छात्र अपने स्कूल की बकाया फीस चुकाए बगैर ही सरकारी स्कूल में दाखिला ले सकता है. इससे निजी स्कूलों को भारी नुक्सान होगा. बकाया फीस ना आने के कारण स्कूल बंद होने के कगार पर हैं.
ये भी पढ़ें-फीस वसूली मामले पर HC ने पूछा, 'क्यों ना सरकार, निजी स्कूल और अभिभावक मिल बैठकर हल निकालें'
अपनी इन मांगों को लेकर निजी स्कूल एसोसिएशन ने सांसद संजय भाटिया को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से स्कूलों की रुकी हुई फीस प्राप्त करने और राहत पैकेज की मांग की गई. बता दें कि सांसद संजय भाटिया करनाल के कृष्णा मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे. इस दौरान निजी स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने सांसद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.