करनाल: जिले में आये दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ठगों के प्रति जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. वहीं ठग नए-नए तरीके लगाकर आमजन को लूटते चले जा रहे हैं. ताजा मामला करनाल (Fraud in Karnal) से सामने आया है. जहां एक हैडवे प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के मालिक ने प्रदेश के कई युवाओं को अच्छी नौकरी का लालच दे कर लाखों रुपये ठग लिए. पुलिस ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पीड़ित युवक रवि ने बताया कि हमने अपने पशु बेचकर और कर्जा लेकर इस कंपनी को पैसे दिए थे. कंपनी मालिकों ने कई युवाओं को बहला फुसलाकर अपनी चुंगल में फंसा लिया. जिसके बाद अब युवाओं को ना तो पैसे वापस मिल रहे हैं और ना ही कंपनी कोई काम दे रही है. वहीं पीड़ित विशाल बताया कि डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी हैडवे के मालिक ने युवाओं से रुपये ऐंठने के बाद सस्ती कमीजों को महंगे दामों पर बेचने के लिए दे दिया जाता था. कई युवाओं ने इसका विरोध किया गया तो कंपनी के बाउंसरों द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया.