हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजिश के चलते कैदी पर गिराया गरम तेल, गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर - karnal jail

करनाल जेल में बंद कैदी पर गरम तेल गिराए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित कैदी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया.

झुलसी हुई हालत में कैदी

By

Published : Mar 9, 2019, 9:22 PM IST

करनाल: जेल में बंद कैदी पर उस वक्त गाज गिरी जब अखबार पढ़ते हुए उसपर खोलता हुआ गर्म तेल डाल दिया गया. रंजिश के चलते दूसरे कैदी ने इस वारदात को अंजाम दिया. झुलसी अवस्था में पीड़ित को अस्पताल भर्ती किया गया.


हरियाणा की जेलों में कैदियों की आपसी लड़ाई की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. आज एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है. करनाल की जिला जेल से जहां पर बंद कैदी पर किसी दूसरे कैदी ने गरम रिफाइंड तेल डाल दिया, जिसके बाद उसके शरीर का हिस्सा बुरी तरह से जल गया.

क्लिक कर देखें वीडियो


पीड़ित की हालत को देखते हुए आनन-फानन में जेल प्रशासन की ओर से उसे कल्पना चावला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज कर मलहम पट्टी की. गर्म-गर्म तेल डालने से कैदी का कंधे से लेकर हाथ तक का हिस्सा बुरी तरह से जल चुका है.


बता दें, झुलसे हुए कैदी का नाम अजीत है और वह 302 हत्या के मामले में करनाल जेल में सजा काट रहा है. दोपहर 1:00 बजे के बाद अजीत आराम से बैठकर अखबार पढ़ रहा था. तभी अचानक उस र दूसरी अन्य कैदी ने गर्म-गर्म रिफाइंड तेल डाल दिया जिसमें अजीत झुलस गया.


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी ये पता नहीं लग पाया कि अजीत और दूसरे कैदी की आखिर क्या लड़ाई थी और क्यों उसने इस घटना को अंजाम दिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details