हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती - करनाल कैदी खुदकुशी कोशिश

चोरी के केस में 10 साल की सजा काट रहे एक कैदी द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. कैदी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

prisoner attempt suicide in karnal prison
करनाल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Sep 1, 2020, 7:12 AM IST

करनाल: करनाल जिला जेल में 10 साल की सजा काट रहे एक कैदी ने दीवार में सिर मार कर और कलाई की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जानकारी होते ही कैदी को तुरंत कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि कैदी गुरपिंदर सिंह एनडीपीएस के तहत एक मामले में 10 साल की सजा काट रहा था और वो शिव कॉलोनी का रहने वाला है. कैदी ने जेल की दीवार पर सिर मारकर खुद को घायल कर लिया. पुलिस ने कैदी के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

करनाल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

थाना प्रभारी जसविंदर तुली ने बताया कि शिव कॉलोनी गली नंबर-9 निवासी गुरपिंदर के खिलाफ सिटी थाना ने 25 अगस्त 2018 को चोरी का मामला दर्ज किया था, जिसे लेकर वो जिला जेल में बंद है. मामले में न्यायालय ने 10 अक्टूबर 2019 को आरोपी गुरपिंदर को 10 वर्ष की कठोर कारावास और 25000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. तभी से जिला जेल में गुरपिंदर सजा काट रहा है.

ये भी पढ़िए:पलवल: मुंडकटी में लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 29 और 30 अगस्त की रात को कैदी ने जेल में दीवार पर अपना सिर मार कर और अपने कलाई की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कैदी को तुरंत जिला जेल के अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details