हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, करनाल और हिसार में कार्यक्रम - राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान

सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति हरियाणा के दो जिलों करनाल और हिसार का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई हैं.

President Draupadi Murmu to visit Haryana
सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By

Published : Apr 23, 2023, 8:52 PM IST

करनाल: सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा आएंगी. वो करनाल और हिसार जिले का दौरा करेंगी. करनाल दौरे को लेकर डीजीपी हरियाणा ने आयोजन स्थल का दौरा किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के 19 वें दीक्षांत समारोह में सोमवार 24 तारीख को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही हैं.

इनके साथ-साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और कई केंद्रीय मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में शिरकत करेंगे. जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रपति की सुरक्षा व अन्य वीआईपी की सुरक्षा के मध्यनजर चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. राष्ट्रपति के करनाल दौरे को लेकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी आलोक मित्तल ने राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में आयोजन स्थल का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने पुलिस सुरक्षा व बंदोबस्त का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक करनाल, रेंज करनाल सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. इस दौरान दो पुलिस अधीक्षक, तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 21 उप पुलिस अधीक्षक, 19 निरीक्षक के नेतृत्व में करनाल सहित विभिन्न जिलों की करीब 1300 पुलिस कर्मचारियों की फोर्स सुरक्षा व व्यवस्था संभालेंगे. सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के अंदर व बाहर आसपास के एरिया में करीब 32 जगहों पर नाकाबंदी की गई है.

ये भी पढ़ें:24 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, कल 24 अप्रैल को राष्ट्रपति के आगमन से पहले व प्रस्थान तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बलड़ी बाईपास) की तरफ से एनडीआरआई चौक की तरफ आने वाले वाहनों, आईटीआई चौक से एनडीआरआई चौक की तरफ आने वाले वाहनों व अंबेडकर चौक से एनडीआरआई चौक की तरफ आने वाले वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि इस दौरान राष्ट्रपति हिसार जिले में भी हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाली है. इस दौरान हिसार में राष्ट्रपति मुर्मू 3 बजकर 50 मिनट से लेकर 4 बजकर 50 मिनट तक कार्यक्रम में रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details