असंध:लोक चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के करनाल जिले में किसान महापंचायत में पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी समेत प्रदेश के कई बड़े किसान नेता भी हैं. इस कार्यक्रम के लिए काफी बड़े स्तर की तैयारियां की गई है.
क्या विशेष प्रबंध हैं?
असंध की अनाज मंडी में इस महापंचायत का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन के लिए काफी बड़ा पांडाल लगाया गया है. पंडाल में परम्परागत हुक्कों की एक चैन भी लगाई गई है, वहीं लगंर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.