करनाल: गर्मियां शुरू होते ही आगजनी के मामले बढ़ने शुरू हो जाते हैं. वहीं, अगर गेहूं के सीजन की बात करें गेहूं के सीजन में गेंहू कटाई के समय आग लगने के मामले और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. हर साल हजारों एकड़ गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर तबाह हो जाती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है. ज्यादातर मामले बिजली विभाग के शॉर्ट सर्किट की वजह से होते हैं.
दमकल विभाग में गाड़ी कम होने के चलते भारी नुकसान: ज्यादा नुकसान होने का मुख्य कारण यह है कि जिले में अग्निशमन विभाग में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बहुत कम हैं, या फिर ज्यादा दूरी के अंतराल में गाड़ियों को रखा गया है. अगर कहीं आग लग जाती है तो जाने में समय लग जाता है और इतने में आग तेजी से फैल जाती है, जिसके चलते काफी नुकसान हो जाता है. या फिर संख्या कम होने के चलते गाड़ी कहीं आग बुझाने गई हुई होती है. ऐसे में गेहूं में कहीं और अगर आग लग जाती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी की कमी के चलते भारी नुकसान हो जाता है.
गेहूं सीजन के लिए दमकल विभाग की तैयारी: अभी गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है तो हमने फायर ब्रिगेड विभाग में जाकर अधिकारियों से जानकारी ली. आखिर जिले में आग बुझाने के लिए कितनी गाड़ियां मौजूद हैं और गेहूं के सीजन में जो आग के मामले बढ़ जाते हैं उनके लिए क्या प्रबंध किए गए हैं. दमकल विभाग करनाल के जिला अधिकारी राजीव भारद्वाज ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि करनाल जिले में दमकल विभाग के पास छोटी-बड़ी 34 गाड़ियां हैं, जिसमें 7 बाइक शामिल हैं. ऐसे में दमकल विभाग के पास फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां ही पूरे जिले में हैं.
गेहूं सीजन में ज्यादा आग लगने के कारण कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द: राजीव भारद्वाज ने कहा कि किसी भी तरीके की घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है. गेहूं के सीजन में ज्यादा आग लगने के कारण जितने भी कर्मचारी हैं उनकी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है और 12 -12 घंटे की ड्यूटी तैनात कर दी गई है. मौजूदा समय में विभाग के पास 48 ड्राइवर हैं.