करनाल: काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कल मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि आखिर केंद्र की सत्ता पर कौन काबिज हो रहा है. वहीं काउंटिंग से पहले प्रशासन की ओर से सभी तैयारीयां पूरी की जा चुकी है. स्ट्रांग रूम के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, तो वही जिन अधिकारियों की मदगणना में ड्यूटी लगी है वो भी कमान संभाल चुके हैं.
काउंटिंग का काउंटडाउन: जानिए मतगणना के लिए करनाल में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था - 10 लोकसभा सीटें
करनाल के एसडी शिक्षा संस्थान में काउंटिंग की जाएगी. संस्थान के बाहर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. वही आज रात 10 बजे से संस्थान के तरफ जाने वाले सभी रूटों की नाकांबदी की जाएगी.
जानिए मतगणना के लिए करनाल में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था
अगर बात करनाल लोकसभा सीट की करें तो यहां से 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला कल हो जाएगा. एसडी शिक्षण संस्थान में कल काउंटिंग की जाएगी.
मतगणना को देखते हुए करनाल पुलिस ने रूट प्लान निर्धारित किया है. जिसे आज रात 10 बजे से लागू किया जाएगा. एसडी शिक्षा संस्थान की तरफ आने वाली सभी रूटों पर नाकाबंदी भी की जाएगी.