करनाल: सरकार और प्रशासन के लाख दावों को बाद भी किसानों की फसल की खरीद नहीं हो रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने धान की पीआर किस्म पर रोक लगाई है.
प्रशासन से नाराज किसान
किसानों के मुताबिक पीआर की किस्म पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने मंडी के गेट पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया है. अगर धान की पीआर किस्म की ट्रॉली आती है तो वो उसे गेट से ही वापस भेज देते हैं. जिससे किसानों में रोष बना हुआ है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने मंडी में सेक्रेटरी और आढ़तियों से मुलाकात की. जिला प्रशासन के आदेश का हवाला देकर उन्होंने किसी भी मदद से इंकार कर दिया. फिलहाल मंडी में पीआर धान की किस्म की खरीद बंद है.