करनाल: किसान अब बिना जमीन बिना मिट्टी के हवा में आलू उगा सकेंगे. ये सुनकर आपको आश्चर्य तो जरूर हुआ होगा कि हवा में आलू की खेती करना क्या संभव है, लेकिन हम आपको बताते हैं कि यह कैसे संभव है. दरअसल यह एक तकनीक के जरिए संभव हो पाया है. इस तकनीक का नाम है एरोपोनिक. इस तकनीक के जरिए बिना जमीन, बिना मिट्टी के हवा में ही आलू उगेंगे और पैदावार भी 10 गुना ज्यादा होगी यानी अब किसान परंपरागत खेती की बजाय एरोपोनिक तकनीक के प्रयोग से कम लागत में आलू की ज्यादा फसल उगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकता है.
हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र (Potato Technology Center Karnal) द्वारा एरोपोनिक तकनीक इजाद की गई है. इस तकनीक की खास बात यह है कि खेती में इस तकनीक से मिट्टी और जमीन की कमी पूरी की जा सकती है. आलू प्रौद्योगिकी सेंटर करनाल का इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के साथ एमओयू हुआ है. ये एमओयू होने के बाद भारत सरकार द्वारा एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती करने की मंजूरी दी गई थी. इसके साथ ही बागवानी विभाग को इस तकनीक के बारे में सारे किसानों को जागरूक और जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसके ऊपर विभाग काम कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक की तकनीक की जानकारी पहुंचे.
ये भी पढ़ें-इन तीन नई तकनीकों को अपनाकर किसान कमा सकते हैं डबल मुनाफा, ऐसे ले सकते हैं लाभ
एरोपोनिक तकनीक (Aeroponics Technology) पर काम कर रहे डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि एरोपोनिक तकनीक से किसानों को बहुत फायदा होगा. क्योंकि इससे किसान कम लागत में ही आलू की ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सकते हैं. ज्यादा पैदावार होने से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. डॉक्टर गौरव कुमार ने कहा कि इस पौधे की जो लटकती हुई जुड़े हैं उनके द्वारा ही पौधे को पोषण दिया जाता है जिसके बाद उसने मिट्टी और जमीन की जरूरत नहीं होती.