हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संजय कुमार 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई - नीलोखेड़ी पुलिस चौकी

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने करनाल में नीलोखेड़ी चौकी इंजार्ज को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पैसों की लेनदेन के विवाद के समाधान के लिए मांगे थे 1 लाख रुपये.

policeman arrested taking bribe in karnal
policeman arrested taking bribe in karnal

By

Published : Aug 4, 2023, 2:35 PM IST

करनाल: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नीलोखेड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज संजय कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के शख्स का नीलोखेड़ी कस्बे में कुछ लोगों के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते इस मामले में लुधियाना निवासी ने जनवरी के महीने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें- Bribery Case in Karnal: स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वतखोर पुलिसकर्मी गिरफ्तार: शिकायतकर्ता के मुताबिक इस एफआईआर के चलते नीलोखेड़ी चौकी प्रभारी उसे और उसके परिवार के फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था. जिसकी एवज में संजय कुमार ने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की डिमांड की. चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता को कहा कि अगर उसने एक लाख रुपये दिए तो वो इस मामले में उसके पिता और बहन का नाम नहीं जोड़ेगा. इसके बाद दोनों के बीच 80 हजार रुपये में सहमति बनी.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई: वीरवार यानी 3 अगस्त की शाम को पैसे देने की बात तय हुई. इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी. जिन्होंने शिकायतकर्ता को रंगे हुए 80 हजार रुपए दे दिए. जैसे ही शिकायतकर्ता ने नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार को वो पैसे दिए, तो उस समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चौकी इंचार्ज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में विजिलेंस ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा, मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगी घूस

मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा हमें शिकायत मिली थी कि पुलिस वाला उससे पैसों की डिमांड कर रहा है. जिसके चलते उन्होंने पूरा प्लान बनाया और पीड़ित व्यक्ति को रंगे हुए पैसे दिए. जैसे ही शिकायतकर्ता ने चौकी इंचार्ज को पैसे दिए तो आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. अब एएसआई को कोर्ट में पेश कर एसीबी के द्वारा रिमांड मांगा जाएगा, ताकि उससे और भी जानकारी जुटाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details