हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में वेश्यावृति का भंडाफोड़, पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवतियों समेत 15 को हिरासत में लिया - सिविल लाइन थाना करनाल

करनाल सेक्टर 12 के सुपर मॉल में बने स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारा है. यहां पर स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों से वेश्यावृति (prostitution in spa center in Karnal) कराई जा रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 युवतियों और 4 युवकों को पकड़ा है.

police raid on spa centers of Karnal prostitution in spa center in Karnal police raid on super mall
police raid on spa centers of Karnal prostitution in spa center in Karnal police raid on super mall

By

Published : Feb 24, 2023, 6:28 PM IST

करनाल में वेश्यावृति का भंडाफोड़, पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवतियों समेत 15 को हिरासत में लिया

करनाल:सेक्टर 12 के सुपर मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड की है. इस सुपर मॉल में कई स्पा सेंटर चल रहे हैं, जिसमें कई युवतियां काम करती हैं. पुलिस को यहां पर चल रहे कुछ स्पा सेंटरों में वेश्यावृति कराए जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने शुक्रवार को दबिश दी. पुलिस की कई टीमें डीएसपी मुकेश और सिविल लाइन थाना करनाल के SHO की अगुवाई में दबिश देने पहुंची.

पुलिस ने इन स्पा सेंटर से 4 युवकों और 11 युवतियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पुलिस दबिश के दौरान कई युवतियां स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिली हैं. इस दौरान टीम ने 3 अलग-अलग स्पा सेंटर पर रेड की है. यहां कई युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली हैं. जिन्हें करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुपर मॉल के अलग-अलग स्पा सेंटरों से पुलिस ने 11 युवतियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:सोनीपत में पकड़ा गया कुख्यात बदमाश शुभम उर्फ शुभम गुंडा, दो अन्य साथी भी गिरफ्तार

वहीं 4 युवकों को भी पुलिस अपने साथ ले गई है. पुलिस ने युवतियों के मोबाइल फोन, पर्स भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. डीएसपी मुकेश ने करनाल में स्पा सेंटरों की आड़ में वेश्यावृति कराए जाने के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अब इन युवतियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें युवतियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. वे कहां से हैं और कब से इस धंधे में लिप्त हैं. डीएसपी के मुताबिक इस तरह का छेपेमारी अभियान अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस वक्त वक्त पर रेड कर ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश करेगी.

पढ़ें:करनाल में सड़क हादसा: थार ने सड़क किनारे खड़े दंपति को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details