करनाल: पुलिस को जिले में लगातार स्पा सेंटर में गलत काम होने की सूचना मिलती आ रही थी. जिसके चलते गुरुवार को पुलिस की टीम करनाल के स्पा सेंटर में रेड डाल (Raid on spa center in Karnal) दी. पुलिस को स्पा सेंटर को लेकर लगातार कई बार शिकायतें मिल चुकी थी. जिसके चलते करनाल के सुपर मॉल में स्पा सेंटर पर छापेमरी की गई. यहां से पुलिस ने कई यवतियों को हिरासत में भी लिया है.
साथ ही पुलिस ने कुछ लड़कों को भी इस रेड से हिरासत में लिया गया है. बता दें कि सुपर मॉल में कई समय से कई मसाज पार्लर चल रहे थे. पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर पर गलत काम होता है. स्पा सेंटर की आड़ में वैश्यावृत्ति का धंधा भी चलता है, लेकिन पुलिस इस बात को दरकिनार कर रही थी. इसके बाद गुरुवार को सुपर मॉल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब पुलिस वहां पहुंची. पुलिस द्वारा करनाल के सुपर मॉल के स्पा सेंटर पर डाली गई रेड में कई आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब की बोतलें, बियर की बोतलें भी बरामद हुई हैं.