करनाल: रसीन गांव का रहने वाले 58 साल के एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से ही पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज के गांव रसीन को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही आस-पास के गांव में भी कड़ी निगरानी की जा रही है. इसी को लेकर आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
बता दें कि, हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. करनाल में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन सख्त हो गए हैं. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए करनाल शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों ने सायरन बजाकर पूरे शहर का चक्कर लगाया जिससे लोग लॉकडाउन के नियमों का बेहतर तरीके से पालन करें. साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.