हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साथी की मौत पर ITI छात्रों ने काटा बवाल, पुलिस ने चलाई लाठियां - छात्र की मौत मामला

पुलिस वालों ने छात्रों के साथ छात्रों पर भी लाठीचार्ज किया. पुलिस कर्मियों ने अध्यापक और प्रिंसिपल तक को नहीं बख्शा.

करनाल में कश्मीर जैसे हालत

By

Published : Apr 12, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 7:36 PM IST

करनाल: गुरुवार को बस एक्सीडेंट में आईटीआई के छात्र की मौत हो गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने नेशनल हाइवे-1 को जाम करने की कोशिश की. इस बीच छात्र और पुलिस के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई.

दरअसल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम खुलवाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. काफी कोशिशों के बाद भी जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैंस के गोले छोड़े और हवाई फायर किया.

उसके बाद गुस्साए छात्रों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया. पुलिस वालों ने छात्रों के साथ छात्रों पर भी लाठीचार्ज किया. पुलिस कर्मियों ने अध्यापक और प्रिंसिपल तक को नहीं बख्शा.

जब पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि छात्र की मौत मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने जाम लगाने की कोशिश की जो कि कानून के विरूध है. जब हमने उन्हें जाम लगाने से रोका तो शरारती तत्वों ने उनके ऊपर पत्थरबाजी की. जिसमें पुलिस के कई जवान घायल हो गए.

Last Updated : Apr 12, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details