करनाल: जिले के गांव गोंदर में शुक्रवार शाम को करीब 5 बजे हत्या के आरोपी वासु को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों व पड़ोसियों ने हमला कर दिया. आरोपी के परिजनों व पड़ोसियों ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस कर्मचारियों की वर्दी तक फाड़ दी. थाना प्रभारी व एक महिला पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं.
इलाज के दौरान हुई घालय की मौत
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव गोंदर में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक युवक कपिल को तेजधार हथियार से घायल कर दिया था. घायल का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई.
गांव में तनाव का माहौल
जांच अधिकारी ने बताया की एक पक्ष के युवक की मौत के बाद गांव में तनाव भरा माहौल है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन दोपहर से थाना निसिंग के बाहर तैनात है और साथ ही समय समय पर गांव में जाकर पुलिस राउंड भी लगा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गोंदर में भी पुलिस बल तैनात किया गया है. हत्या के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.