हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में युवक पर फायरिंग का मामला, चिकन खरीदते वक्त हुई थी कहासुनी, दो आरोपी गिरफ्तार - करनाल में युवक पर फायरिंग

सोमवार को करनाल में ढाबे पर युवक पर फायरिंग की गई थी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

firing on youth in karnal
firing on youth in karnal

By

Published : Feb 7, 2023, 11:23 AM IST

करनाल में युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शहर थाना प्रभारी कमलदीप राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ढाबे पर पहुंचे युवक को गोली मारी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं इस मामले में टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

घायल शख्स के साथियों से मिली जानकारी और आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद से पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कृष्ण और हैरून नाम के आरोपी को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया है. इस मामले में थाना शहर प्रबंधक ने बताया कि शिकायत मिलते ही थाना शहर करनाल में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में शराब पीने से रोका तो युवकों ने होटल संचालक को पीटा, जमकर की तोड़फोड़

मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात के समय प्रयोग की गई पिस्टल बरामद की गई है. उन्होंनें बताया कि चिकन खरीदते वक्त दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसी को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लाया. आपको बता दें कि बीती रात करनाल मेरठ रोड पर एक ढाबे पर दो लोगों ने मीट लेने आए एक युवक पर गोली चला दी थी. जिसे युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details